Jaynagar Pawan Express Derail
File Photo

    Loading

    इगतपुरी : मध्य रेलवे (Central Railway) के मुंबई-भुसावल (Mumbai-Bhusaval) रेलवे लाइन (Railway Line) पर रविवार दोपहर मुंबई-दरभंगा पवन एक्सप्रेस (Mumbai-Darbhanga Pawan Express) पटरी से उतर (Derailed) गई। हालांकि इस हादसे के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है। हादसे में पवन एक्सप्रेस (Pawan Express) के करीब 11 डिब्बे पूरी तरह से पटरी से उतर गए।

    घायलों को बचाव और राहत कार्य की मदद से तत्काल इलाज के लिए नाशिक और देवलाली कैंप में भेजा किया जा रहा है। घायलों में महिलाएं, पुरुष और बच्चे सभी शामिल हैं। मदद और बचाव कार्य जारी है। नतीजतन, रेलवे के दोनों ओर ट्रेन सेवाएं बाधित हो गई हैं। रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे पवन एक्सप्रेस इगतपुरी जंक्शन से निकलकर नाशिक रोड की ओर रवाना हुई और 15 मिनट बाद तहसील के लोहसिंग्वे गांव के पास लाहवित और डी कैंप स्टेशनों के बीच दुर्घटना ग्रस्त हो गई।  

    मुंबई से जयनगर जा रही डाउन 11061 पवन एक्सप्रेस के 11 डिब्बे देवलाली और लाहवी के बीच पटरी से उतर गए, जिससे कुछ यात्री घायल हो गए। भुसावल (Bhusaval) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ एआरटी टीम को भी मौके पर भेजा गया है। दुर्घटना के कारण कई वाहन फंसे होंगे और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पवन एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के कारण पंचवटी और नंदीग्राम एक्सप्रेस रद्। इन ट्रेनों के रूट बदले जयनगर पवन एक्सप्रेस के 11 डिब्बे रविवार दोपहर करीब 3.10 बजे लाहवित और देवलाली के बीच पटरी से उतर गए, इसलिए रेल प्रशासन ने इस हादसे के चलते पंचवटी और नंदीग्राम एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है। 12109 और 12110 पंचवटी एक्सप्रेस हैं। 11401 नंदीग्राम एक्सप्रेस है। पता चला है कि अन्य रूटों पर 22221 राजधानी एक्सप्रेस, 12261 हावड़ा दुरंतो और 12173 उद्योग नगरी एक्सप्रेस का संचालन किया जाएगा।

    ये गाड़ियां हुई रद्द

    • 12109 डाउन, मुंबई – मनमाड  (पंचवटी  सुपरफास्ट एक्स), आज 3 मार्च को रद्द कर दिया गया है
    • 12110 अप, मनमाड-मुंबई *पंचवटी* सुपरफास्ट एक्स, कल 4 मार्च को रद्द
    • 11401 डाउन, मुंबई – आदिलाबाद * नंदीग्राम * एक्स, आज 3 मार्च को रद्द कर दिया गया है

    इन ट्रेनों का रूट बदला

    • 22221 डाउन, मुंबई – हजरत निजामुद्दीन * राजधानी * सुपरफास्ट एक्स, आज 3 मार्च को *वसई रोड, नंदुरबार, जलगाँव* की ओर डायवर्ट किया गया है
    • 12261 डाउन, मुंबई – हावड़ा * दुरंतो * सुपरफास्ट एक्स, आज 3 मार्च को *वसई रोड, नंदुरबार, जलगाँव* की ओर डायवर्ट किया गया है
    • 12173 डाउन, एल.टी. टर्मिनस – प्रतापगढ़ * उद्योगनगरी * सुपरफास्ट एक्स, आज 3 मार्च को * लोनावला, पुणे, दौंड, मनमाड * के मार्ग से जाएंगी