tiger news

    Loading

    मुंबई: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) ने ताडोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व (Tadoba-Andhari Tiger Reserve) क्षेत्र में बाघ (Tiger) के हमले में मारी गई वनरक्षक (Forest Guard) स्वाती ढुमणे के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मृतक स्वाती ढुमणे (Swati Dhumne) के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यह भी घोषणा की कि उनके परिवार को 15 लाख रुपये प्रदान किया जाएगा और उनके पति को वन विभाग की सेवा में नियुक्त किया जाएगा। 

    ताडोबा-अंधारी परियोजना में बाघों की गिनती की तैयारी के लिए वन रक्षक ढुमणे ड्यूटी पर थी। उन पर बाघ ने हमला कर दिया और इस हमले में वे मारी गईं। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर मुख्यमंत्री ठाकरे ने मृतक ढुमणे और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है। 

    पति को वन विभाग की सेवा में समायोजित करने का भी निर्देश

    मुख्यमंत्री ने वन विभाग के प्रावधानों के अनुसार, संबंधित निधि (फंड) से ढुमणे के परिवार को 15 लाख रुपए का मदद देने का एलान किया। इसी के साथ-साथ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरेठाकरे ने ढुमणे के पति को वन विभाग की सेवा में समायोजित करने का भी निर्देश दिया है।