मुंबई के दर्दनाक हादसा; मलाड में एक तीन मंजिला इमारत गिरी, 2-3 लोग दबे होने की आशंका

    Loading

    मुंबई: एक बड़ी खबर के अनुसार मुंबई के मलाड के मालवणी इलाके में एक तीन मंजिला इमारत गिर गई है।  अभी तक  इस घटना से किसी के हताहत होने की खबर नहीं। लेकिन 2-3 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है।  अभी तक इस हादसे के कारणों को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।

    ज्ञात हो कि, बीते दिनों मध्य मुंबई के ताड़देव इलाके में एक बहुमंजिला आवासीय इमारत की 19वीं मंजिल पर शनिवार सुबह भीषण आग लगने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए थे। प्रधानमंत्री ने इस हादसे का संज्ञान लेते हुए दुख जताया और हादसे का शिकार हुए लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को पचास-पचास हजार रुपये का मुआवजा दिए देने को मंजूरी दी।

    उल्लेखनीय है कि, मुंबई में कई इमारतें हैं जो  पुरानी हो चुकी है, जर्जर है। लेकिन उसके बावजूद लोग उन बिल्डिंग में रहते है। बीते  साल में शहर के ही अंधेरी इलाके में आधी रात एक चार मंजिला इमारत ढह गई थी। जिसमें एक दमकलकर्मी समेत छह लोग घायल हो गए थे।