
मुंबई: पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम (Atif Aslam) के नए गाने का भारतीय जनता पार्टी (BJP) की फिल्म विभाग ने कड़ा विरोध किया है। दरअसल, बीते 12 सितंबर को यूनिवर्सल म्यूजिक के लेबल ‘वीवायआरएल’ (VYRL) ने ‘जाने जा’ नाम से एक गाना रिलीज किया जिसे आतिफ ने गाया है। ये गाना असल में किशोर कुमार के गीत ‘जाने जा’ का रीक्रिएटेड वर्जन है।
ज्ञात हो कि 12 सितंबर को जम्मू कश्मीर का अनंतनाग में हुए आतंकी हमले में कई भारतीय सैनिक शहीद हुए। दुर्भाग्य से इस गाने को भी उसी दिन रिलीज किया गया जिसे लेकर बीजेपी मुंबई की फिल्म विभाग ने आपत्ति जताई है। उन्होंने इसे लेकर म्यूजिक कंपनी के खिलाफ विरोध जताते हुए सांताक्रूज पुलिस स्टेशन (Santacruz police station) में अपनी शिकायत दर्ज कराई।
यह भी पढ़ें
कला का विरोध नहीं
इस पूरे मामले पर बात करते हुए बीजेपी फिल्म विभाग की वाइस प्रेसिडेंट हेनल मेहता ने नवभारत से कहा, ‘हमने यूनिवर्सल म्यूजिक कंपनी के खिलाफ सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। हमारा विरोध कला के प्रति नहीं है। लेकिन हमारे देश के जवानों के साथ हम मजबूती से खड़े हैं।
हमारे देश की सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस अनंतनाग में आतंकी हमलों से जूझ रही हैं और यहां इस प्रकार से पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बढ़ावा दिया जा रहा है। हमारे विरोध के बाद मुझे जानकारी मिली कि म्यूजिक कंपनी ने उस गाने को इंटरनेट से हटा दिया है। हमें समझना होगा कि हमारे देश हित के खिलाफ हम किसी भी तरह की चीज को बढ़ावा नहीं दे सकते हैं।’