झेरॉक्स की दुकान पर एफडीए का छापा, 4.5 लाख का एन-95 मास्क जब्त

Loading

मुंबई. साकीनाका इलाके में झेरॉक्स की दुकान पर छापा मारकर एफडीए ने 4.5 लाख रुपये की कीमत का एन 95 मास्क जब्त किया है. एफडीए विजिलेंस विभाग को सूचना मिली थी कि वहां बड़ी संख्या में निर्धारित कीमत से ज्यादा पैसे लेकर एन-95 मास्क बेचा जा रहा है. 

एफडीए अधिकारियों ने साकीनाका पुलिस के सहयोग से बाबूजी झेरॉक्स, गजानन कृपा पर छापा मारा. वहां पर शिवाजीभाई खेताभाई बारवाडिया मौजूद थे. दुकान में अलग-अलग निर्माताओं के बनाए एन-95 मास्क यति ट्रेड़र्स के जरिए बिना बिल के खरीद कर बेचा जा रहा था. अधिकारियों ने दुकान के खिलाफ अत्यावश्यक सेवा के तहत साकीनाका पुलिस में एफआईआर दर्ज कराया है. यह कार्रवाई एफडीए कमिश्नर अरुण उन्हाले , ज्वाईंट कमिश्नर (विजिलेंस) सुनील भारद्वाज के आदेश पर जे बी मंत्री, रोकडे, नांदेकर, गडेवार और संजय राठोड ने की है.