Ganesh Chaturthi 2021: Before Ganeshotsav, Mumbai Police implemented section 144 in the city
File Photo (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    Loading

    मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के सबसे बड़े त्योहारों में से एक गणेशोत्सव (Ganesh Utsav) मुंबई (Mumbai) में पुलिस (Mumbai Police) ने सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी है। मुंबई पुलिस द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि, 10 से 19 सितंबर तक मुंबई में सीआरपीसी की धारा 144 लागू रहेगी। इस दौरान एक जगह पर 5 से ज्यादा लोगों को इकट्ठा होने की इजाजत नहीं है। मुंबई पुलिस ने भक्तों से भगवान गणेश के दर्शन ऑनलाइन करने की अपील की है। 

    बता दें कि, गणेशोत्सव को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने भी लोगों से इस साल सादगी से फेस्टिवल मानाने की अपील की है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को जनता से कोविड दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की। राज्य के हेल्थ मिनिस्टर राजेश टोपे ने हाल ही में कहा था कि, केरल में ओणम पर्व के दौरान उमड़ी भीड़ के कारण मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। महाराष्ट्र में पुणे समेत 4 से 5 जिले ऐसे हैं जहां कोविड मरीजों की संख्या ज्यादा है।

    कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सबसे ज़्यादा प्रभावित रहे महाराष्ट्र में पिछले दिनों हालात सुधरने के बाद अनलॉक किया गया है। महाराष्ट्र के कुछ ज़िलों में पिछले दिनों से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी की गई है। इसके बाद से कोविड की तीसरी लहर की आशंका बढ़ गई है।