
मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) के अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) आज दादर के शिवाजी पार्क मैदान (Shivaji Park) में सभा करने वाले है। इस सभा में राज ठाकरे क्या कहेंगे? इस पर सभी की नज़र रहने वाली है। वहीं, आज गुड़ीपड़वा के अवसर पर मनसे की तरफ से शिवसेना भवन (Shiv Sena Bhavan) और दादर इलाके में जमकर बैनरबाजी की गई है। मनसे में शिवसेना भवन के सामने कई पोस्टर लगाए है। इनमें उन्होंने राज ठाकरे को भावी मुख्यमंत्री कहा है।
आज मनसे (MNS) की तरफ से दादर में शिवसेना भवन के सामने बड़े बैनर लगाए गए हैं। ये बैनर मनसे की माहिम विधानसभा शाखा ने लगाए हैं। ये बैनर मनसे के उपाध्यक्ष लक्ष्मण पाटिल ने लगाए हैं। इन बैनरों पर महाराष्ट्र की जनता के मन में भावी मुख्यमंत्री… हिंदू जननायक राजसाहेब ठाकरे… का जिक्र किया गया है। साथ ही हिंदू भाइयों को गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं दी हैं। इन बैनरों पर राज ठाकरे की बड़ी तस्वीर है। इस तस्वीर में राज ठाकरे भगवा शॉल पहने हुए नज़र आ रहे है। वहीं, पोस्टर में नीचे की तरफ लक्ष्मण पाटिल की तस्वीर है।
शिवसेना भवन के ठीक सामने ये बड़े-बड़े बैनर लगाए जा रहे हैं, ऐसे में ये बैनर सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। ये बैनर शिवाजी पार्क मैदान के रास्ते जिप्सी होटल के सामने लगाए गए हैं। साथ ही इस पूरे क्षेत्र को भगवा पताकाओं से सजाया गया है। लिहाजा पूरा इलाका भगवामय हो गया है। इसके अलावा पूरे शिवाजी पार्क क्षेत्र में ‘चलो शिवतीर्थ’ लिखे सभा के बैनर भी लगाए गए हैं।
मनसे प्रमुख राज ठाकरे के घर के सामने के इलाके को भी बैनरों से सजाया गया है। गुड़ी पड़वा और मराठी नववर्ष के मौके पर आज शाम को राज ठाकरे शिवाजी पार्क में जनसभा करेंगे।