Raigad factory Fire
File Photo

Loading

मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) के रायगढ़ जिले (Raigad District) में एक दवा कंपनी की फैक्टरी में भीषण आग (pharmaceutical factory fire) लग जाने के बाद शनिवार शाम तक आठ शव बरामद किए गए, जबकि तीन लापता व्यक्तियों की तलाश जारी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल(एनडीआरएफ) के अधिकारी ने बताया कि मुंबई से लगभग 170 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रायगढ़ जिले के एमआईडीसी महाड में दवा कंपनी ब्लू जेट हेल्थकेयर की फैक्टरी में शुक्रवार सुबह 11 बजे आग लगी थी।

उन्होंने कहा, “सुबह सात बजे तक चार शव मिले थे तथा शाम पांच बजे तक और चार शव बरामद किए गए। शेष तीन लोगों की तलाश के लिए स्थानीय एजेंसियों के साथ-साथ एनडीआरएफ के कर्मियों का अभियान जारी है।”

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी, जिससे घटनास्थल पर मौजूद रसायनों के पीपे(बैरल) फट गए, और आग ने भीषण रूप ले लिया। (एजेंसी)