BJP
Pic: Social Media

    Loading

    मुंबई. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तीन नवंबर को अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव (Maharashtra By-Election) के लिए मुरजी पटेल (Murji Patel) को प्रत्याशी बनाया है। वह भाजपा और शिवसेना के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाले धड़े के संयुक्त प्रत्याशी हैं।

    पटेल ने नामांकन भरने के अंतिम दिन शुक्रवार को नामांकन पत्र जमा कर सकते हैं। उन्होंने यहां कहा, ‘‘मैं भाजपा का कार्यकर्ता हूं और जो पार्टी कहती है वह करता हूं।”

    उनके साथ भाजपा की मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार, विधायक नितेश राणे तथा मंत्री एवं शिवसेना के शिंदे धड़े के प्रवक्ता दीपक केसरकर भी मौजूद रहे। केसरकर ने बृहस्पतिवार को कहा था कि भाजपा और मुख्यमंत्री शिंदे की अगुवाई वाली ‘बालासाहेबंची शिवसेना’ विधानसभा उपचुनाव के लिए संयुक्त प्रत्याशी खड़ा करेगी। शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट से ऋतुजा लटके नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। उनके पति तथा निवर्तमान विधायक रमेश लटके के निधन से इस सीट पर उपचुनाव कराना पड़ रहा है।