File Photo
File Photo

    Loading

    मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स मामले (Aryan Khan drugs Case) की जांच कर रहे दो अधिकारियों को निलंबित (Suspended) कर दिया है।

    खबरों के मुताबिक,  आर्यन खान ड्रग्स मामले में शामिल दो मुख्य जांच अधिकारियों- अधीक्षक वीवी सिंह और खुफिया अधिकारी आशीष रंजन प्रसाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि, संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने के कारण इस पर यह कार्रवाई की गई है। दोनों अधिकारीयों पर गणेश शायर के 380 ग्राम ड्रग मामले में निलंबित कर दिया गया है , जबकि, उन पर मिस कम्युनिकेशन का भी आरोप लगाया गया है।

    बता दें कि, एनसीबी ने आर्यन खान को 19 अन्य लोगों के साथ मामले में आरोपी बनाया था। आरोपी व्यक्तियों पर नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्रतिबंधित दवाओं के कथित कब्जे, खपत, बिक्री / खरीद, साजिश और उकसाने, अन्य के लिए मामला दर्ज किया गया था। मामले में गिरफ्तार किए गए 20 आरोपियों में से केवल दो फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं और बाकी जमानत पर बाहर हैं।