
- 20 लाख 50 हजार रुपए की एमडी ड्रग्स बरामद
- एंटी नारकोटिक्स सेल की कार्रवाई
मुंबई. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के एंटी नारकोटिक्स सेल (Anti Narcotics Cell) ने दक्षिण मुंबई (South Mumbai) में एक ड्रग्स तस्कर (Drugs smuggler) के घर पर छापेमारी (Raid) की। उसके घर से 27 लाख 50 हजार रुपए की एमडी ड्रग्स (MD Drugs) बरामद हुई। पुलिस ने ड्रग्स तस्कर मोहम्मद नवाज मोहम्मद इजाज शेख (24) को गिरफ्तार कर लिया। उस पर ड्रग्स तस्करी के कई मामले दर्ज हैं।
घर से एमडी ड्रग्स बरामद
एंटी नारकोटिक्स सेल (Anti Narcotics Cell) की आजाद मैदान यूनिट को सूचना मिली कि दक्षिण मुंबई के बीपी लेन स्थित दो टाकी इलाके बुरहानी मंजिल में एक ड्रग्स की बड़ी खेप आयी है। पुलिस उपायुक्त दत्ता नालवडे के मार्गदर्शन में प्रभारी पुलिस निरीक्षक दत्तात्रय मनसरवेकर, सहायक पुलिस निरीक्षक प्रशांत मोरे और सचिन कदम की टीम ने बुरहानी मंजिल पर छापेमारी कर एक कमरे से 27 लाख 50 हजार रुपए का एमडी ड्रग्स बरामद किया। इस मामले में ड्रग्स तस्कर मोहम्मद नवाज मोहम्मद इजाज शेख (24) को पकड़ा गया।
ड्रग्स तस्करी के कई मामले दर्ज
पुलिस ने उसे एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के अंतर्गत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। नवाज पिछले काफी समय से एमडी ड्रग्स की तस्करी कर रहा था। उस पर जेजे मार्ग पुलिस स्टेशन में ड्रग्स तस्करी के मामले दर्ज हैं।