TRAIN
File Photo

    Loading

    मुंबई: यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ कम करने के लिए रेलवे पनवेल (Panvel) औऱ छपरा (Chhapra) के बीच विशेष ट्रेन (Special Train) चलाएगा। 05194 विशेष गाड़ी पनवेल से 2 नवंबर को रात 10.50 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 8.50 बजे छपरा पहुंचेगी। 05193 विशेष 1 नवंबर को छपरा से 3.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 9 बजे पनवेल पहुंचेगी।

    ट्रेन कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज, बनारस, वाराणसी, ज्ञानपुर शहर, बलिया रुकेगी।ट्रेन संख्या 05194 के लिए  बुकिंग विशेष शुल्क पर सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर 30 अक्टूबर को खुलेगी।

    मुंबई-पुणे-दानापुर के बीच विशेष ट्रेनें

    इस बीच, यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मध्य रेल मुंबई/ पुणे और दानापुर के बीच 6 अनारक्षित त्योहार विशेष ट्रेनें चलाएगा। 01411 अनारक्षित सुपरफास्ट स्पेशल 2 नवंबर को सीएसएमटी से 11.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 5 बजे दानापुर पहुंचेगी। 01412 अनारक्षित सुपरफास्ट स्पेशल 3 नवंबर को दानापुर से 7.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 11.50 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी। 01415 अनारक्षित सुपरफास्ट स्पेशल 31 अक्टूबर और 3 नवंबर को पुणे से रात 12.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 8 बजे दानापुर पहुंचेगी। 01416 अनारक्षित सुपरफास्ट स्पेशल 1 और 4 नवंबर को दानापुर से 11 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 4.30 बजे पुणे पहुंचेगी।