bus
Representational Pic

  • शरद पवार ने दिया आश्वासन

Loading

मुंबई. दिवाली से पहले एसटी कर्मचारियों का उनका बकाया वेतन दिलाने के लिए एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने अपनी पहल तेज कर दी है. उन्होंने एसटी कर्मचारी यूनियन को भरोसा दिया है कि वे इस बारे में परिवहन मंत्री से बात करेंगे.

एसटी कर्मचारियों के बकाया वेतन को लेकर महाराष्ट्र स्टेट ट्रान्सपोर्ट कामगार संगठन के अध्यक्ष संदीप शिंदे और जनरल सेक्रेटरी हनुमंत ताटे ने एनसीपी अध्यक्ष से मिल कर कर्मचारियों की समस्याओं को सामने रखा. 

पवार ने कर्मचारी संगठनों से कहा कि उनका बकाया वेतन दिलाने के लिए वे अपने स्तर पर हरसम्भव पहल करेंगे. लॉकडाउन की वजह से एमएसआरटीसी के पास अपने 1 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए पैसे नहीं हैं. हाल ही में राज्य सरकार ने एसटी कर्मचारियों को वेतन देने के लिए 150 करोड़ रुपए जारी करने की घोषणा की थी. ऐसी रिपोर्ट है कि कर्मचारियों को पिछले 3 महीनों से वेतन नहीं मिला है.