Mumbai Metro 2A

    Loading

    मुंबई: पश्चिमी उपनगर दहिसर (Dahisar) और डीएन नगर (D N Nagar) के बीच मुंबई मेट्रो लाइन 2 ए (Mumbai Metro Line 2A) का अंतिम आई-गर्डर लांच होने के बाद अब ट्रैक बिछाने का काम शुरू होने वाला है। मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी ने मेट्रो 2A (Metro 2A) के 18.5 कि.मी. सेक्शन के वायडक्ट का काम पूरा कर लिया है। हाल ही में अंधेरी (Andheri) के आदर्श नगर जंक्शन पर अंतिम गर्डर लॉन्च किया गया। इसके साथ इस मेट्रो लाइन का ट्रैक सरफेस पूरा हो गया है। डीएन नगर-लिंक रोड-दहिसर रूट पर ट्रैक बिछाने का काम होगा। मेट्रोपॉलिटन कमिश्नर के अनुसार, यहां रहने वाले 40 से अधिक परिवारों के पुनर्वास में 4 महीने लगे।

    एमएमआरडीए अधिकारियों के अनुसार, मेट्रो 2 ए का पहला चरण इसी साल दिसंबर तक खोलने का लक्ष्य है। फरवरी 2022 में होने वाले बीएमसी चुनाव के पहले उद्धव सरकार इस मेट्रो का पहला चरण खोलना चाहती है। मेट्रो 2 ए परियोजना को दो चरणों में विभाजित किया गया है। जनवरी तक दहानूरकरवाड़ी-दहिसर से आरे मेट्रो स्टेशन के बीच सेवा शुरू होगी।

    ट्रायल जारी

    12 हजार करोड़ की परियोजना वाली मेट्रो लाइन 2 ए और 7 के पहले चरण का ट्रायल रन चल रहा है। मुंबई मेट्रो लाइन 2ए और 7 को महाराष्ट्र सरकार ने 6 अक्टूबर 2015 को मंजूरी दी थी और 11 अक्टूबर 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘भूमिपूजन’ किया गया था। पूरी परियोजना की लागत लगभग 12,000 करोड़ रुपये है। वैसे एमएमआरडीए को दिसंबर 2020 में इस खंड पर वाणिज्यिक परिचालन शुरू करना था, लेकिन कोविड-19 लॉकडाउन और अन्य कारणों की वजह से काम प्रभावित हुआ। मेट्रो स्टेशनों के सिविल कार्य जारी हैं।