Nylon Manja
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    नागपुर. लकड़गंज और सक्करदरा पुलिस ने नायलॉन मांझा बेचने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया. तलाशी में उनके पास 123 चकरी नायलॉन मांजा बरामद हुआ. शुक्रवार की रात लकड़गंज पुलिस को जानकारी मिली थी कि घर संसार सोसाइटी, नंदनवन निवासी प्रतीक शेखर रंगारी (27) और देशपांडे लेआउट निवासी जिशान शेख यामीन शेख (22) वर्धमाननगर के वीएमवी कॉलेज के समीप नायलॉन मांझा बेच रहे हैं.

    खबर के आधार पर पुलिस ने परिसर में छापा मारकर दोनों को हिरासत में लिया. तलाशी लेने पर उनके पास से अलग-अलग कंपनी की 103 चकरी बरामद हुई. इंस्पेक्टर पराग पोटे, पीएसआई योगेश कोरडे, हेड कांस्टेबल अरुण धर्मे, अभिषेक शनिवारे, महेश जाधव और शकील शेख ने कार्रवाई को अंजाम दिया. इसके अलावा सक्करदरा पुलिस ने भी एक युवक को नायलॉन मांझा बेचते दबोचा. पकड़ा गया आरोपी सोमवारीपेठ निवासी शुभम चंद्रप्रकाश जैस (24) बताया गया.

    पुलिस को जानकारी मिली थी कि शुभम ओमनगर परिसर में नायलॉन मांझा बेच रहा. खबर मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी करके उसे गिरफ्तार किया. उसके पास 20 चकरी बरामद हुई. इंस्पेक्टर धनंजय पाटिल के मार्गदर्शन में लेडी सब इंस्पेक्टर सोलंके, हेड कांस्टेबल दिनेश जंजाल, मनोज द्विवेदी और आशीष धंदरे ने कार्रवाई को अंजाम दिया.