Arrest
Representative Photo

    नागपुर. सोनेगांव पुलिस ने वर्धा रोड पर जाल बिछाकर मेफेड्रान ड्रग्स (एमडी) की तस्करी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनसे 11 लाख रुपये का ड्रग्स जब्त किया गया. पकड़े गए आरोपियों में भिवंडी निवासी मोहम्मद इमरान नुरुलहरा अंसारी (43), अरशद अली अंसारी तौफीक अहमद (32), मुकरम शेख नवाब सेख (28) और गोपालनगर निवासी कुलदीप सुरेश राऊत (25) का समावेश है.

    पुलिस को जानकारी मिली थी कि मुंबई के कुछ तस्कर कार में ड्रग्स लेकर नागपुर आ रहे हैं. शहर के किसी ड्रग्स विक्रेता को माल सप्लाई करने वाले हैं. खबर के आधार पर गुरुवार की दोपहर सोनेगांव पुलिस ने वर्धा रोड पर शिवणगांव फाटा परिसर में जाल बिछाया. मिली जानकारी के अनुसार कार को रोका गया.

    पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो 11 लाख रुपये का एमडी बरामद हुआ. पुलिस ने कार और एमडी जब्त कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को जानकारी मिली है कि कुलदीप शहर के किसी बड़े एमडी विक्रेता का पंटर है. उसकी भी तलाश की जा रही है.