IPL पर खायवाली करते 5 बुकी अरेस्ट, क्राइम ब्रांच की कार्रवाई 4.35 लाख का माल जब्त

    Loading

    नागपुर. गोपनीय जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच यूनिट 2 की टीम ने कोराडी परिसर स्थित एक पॉश अपार्टमेंट में चल रहे क्रिकेट सट्टा अड्डे का पर्दाफाश किया. इस छापामार कार्रवाई में पुलिस ने मौके से 5 बुकियों को गिरफ्तार किया. इनमें गवलीपुरा, छावनी सदर निवासी विनय भगवान प्रसाद तिवारी (38), छावनी निवासी अभिजीत केवलसिंह मुछावाड़ (26), ग्राम बसखोड़ा, सोपोर, बिहार निवासी रविंद्र कुमार रामू शर्मा (19), भागता तहसील बसीपट्टी, जिला मधुबनी, बिहार निवासी अजय कुमार चंद्र चौपाल (25), छावनी सदर निवासी आशीष रमेश दुबे (29) के नाम शामिल हैं.

    चेन्नई-राजस्थान पर चल रही थी खायवाली

    आरोपी चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल राजस्थान के बीच चल रहे मैच में डायरेक्ट लाइन डालकर क्रिकेट बैटिंग कर रहे थे. जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच यूनिट 2 की टीम को गुप्त सूचना मिली कि कोराडी स्थित लैवरेज ग्रीन अपार्टमेंट की 5वीं मंजिल स्थित एक फ्लैट में विनय तिवारी नामक बुकी आईपीएल के एक मैच में क्रिकेट सट्टा अड्डा चला रहा है. जानकारी पुख्ता होते ही क्राइम ब्रांच ने अपार्टमेंट में छापा मार दिया. वहां से 5 बुकियों को हॉटलाइन पर चल रहे मैच पर खायवाली करते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने मौके से 25 मोबाइल फोन, 3 लैपटॉप, 2 वॉइस रिकॉर्डर, 24 लाइन वाला फोन रिसीवर बॉक्स सहित करीब 4.35 लाख रुपये का माल बरामद किया. 

    पहले भी पकड़ा जा चुका है विजय

    सट्टा अड्डा विजय तिवारी नाम का बुकी चला रहा था. उसके खिलाफ पहले भी सट्टे की कार्रवाई पुलिस कर चुकी है. आरोपियों के खिलाफ कोराडी पुलिस थाने में महाराष्ट्र जुगार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच की जा रही है. यह कार्रवाई को डीसीपी चिन्मय पंडित के मार्गदर्शन में पीआई किशोर पर्वते, एपीआई गणेश पवार, दीपक मस्के, राजेश तिवारी, संतोष मदनकर, रेनॉल्ड एंथोनी, गणेश आगरेकर, महेंद्र शर्मा, किशोर ठाकरे, सुनील कुंवर, शेषराव राउत, प्रवीण चौहान, विवेक श्रीपाद ने की.