Aditya Thackeray challenged UGC's decision

    Loading

    नागपुर. पावर प्लांट से निकलने वाले राख से आसपास के गांवों के उजड़ने तथा रहवासियों को हो रही बीमारियों का मुआयना खुद पर्यटन एवं पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे करेंगे. वे 8 फरवरी को नागपुर आ रहे हैं. 8 को ही खापरखेड़ा और कोराडी प्लांट तथा इसके आसपास के इलाकों का दौरा करेंगे. वे 9 को चंद्रपुर के लिए रवाना होंगे.

    चंद्रपुर में पावर प्लांट तथा आसपास के इलाकों का दौरा करेंगे. क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताया कि एनजीओ ने राज्य सरकार के साथ-साथ, केंद्र सरकार के मंत्रालयों को भी गंभीर परिस्थिति की जानकारी दी है. इसके लिए पूरा का पूरा रिपोर्ट उन्हें भेजा गया है. रिपोर्ट बढ़ने के बाद ठाकरे ने खुद मुआयना करने के लिए दौरा तय किया है.

    बताया जाता है कि पानी में राख सीधे डालने के कारण कई गांवों के लोग गंभीर रूप से बीमार हो चुके हैं. इसकी भी जानकारी उन्हें कई बार दे चुके हैं. बावजूद परिस्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है.