TRAIN
File Photo

    Loading

    • थर्ड और फोर्थ लाइन कनेक्टिविटी का असर  

    नागपुर. दिसंबर का महीना शुरू होते ही रेल यात्रियों की मुसीबतें बढ़ने वाली हैं, इसलिए जो लोग कहीं आने जाने का प्रोग्राम बना रहे हों, वे समय रहते अपने कार्यक्रम में बदलाव कर लें. सेंट्रल रेलवे जलगांव और भुसावल के बीच तीसरी और चौथी लाइन के प्रावधान के लिए यार्ड रिमॉडलिंग हेतु प्री-नॉन-इंटरलॉकिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य संचालित करने जा रहा है. इसके लिए नागपुर से गुजरने वाली 14 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है, जबकि 7 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है जिससे 3 से 6 दिसंबर तक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. 

    रद्द होने वाली गाड़ियां  

    3 दिसंबर को 01139 नागपुर-मडगांव एक्सप्रेस, 4 दिसंबर को 12114 नागपुर-पुणे एक्सप्रेस, 22137 नागपुर-अहमदाबाद एक्स., 12105 सीएसएमटी-गोंदिया विदर्भ एक्स., 01140 मडगांव-नागपुर एक्स., 5 दिसंबर को 12136 नागपुर-पुणे एक्सप्रेस, 12113 पुणे-नागपुर गरीबरथ एक्सप्रेस, 12140 नागपुर-सीएसएमटी सेवाग्राम एक्सप्रेस, 12139 सीएसएमटी-नागपुर सेवाग्राम एक्सप्रेस, 22138 अहमदाबाद-नागपुर एक्सप्रेस, 11039 कोल्हापुर-गोंदिया एक्सप्रेस, 11040 गोंदिया-कोल्हापुर एक्सप्रेस, 12106 गोंदिया-सीएसएमटी विदर्भ एक्सप्रेस, 6 दिसंबर को 12135 पुणे-नागपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.

    बदले मार्ग से चलने वाली 

    22940 बिलासपुर-हापा एक्सप्रेस, 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 12656 चेन्नई सेंट्रल-अहमदाबाद नवजीवन एक्सप्रेस, 20819 पुरी-ओखा द्वारका एक्सप्रेस, 22827 पुरी-सूरत एक्सप्रेस, 12994 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस, 12950 संतरागाछी-पोरबंदर कविगुरु एक्सप्रेस को बदले हुए मार्ग से चलाया जाएगा.