Betting on T20 World Cup final busted, 6 people arrested in Indore
Representative Photo

Loading

नागपुर. क्रिकेट मैच की फोन पर खायवाली  करते हुए एक आरोपी को पुलिस की क्राइम ब्रांच की यूनिट-3 ने गिरफ्तार किया. आरोपी का नाम तुलसीबाग रोड, नागेश्वर मंदिर के पास, कोतवाली निवासी प्रवीण गोपीचंद लुटे (39) बताया गया. पुलिस ने उससे मोबाइल, टीवी, नकदी समेत कुल 51,510 रुपये का माल जब्त किया है.

प्रवीण का साथी आरोपी वर्धमाननगर, लकड़गंज निवासी परेश सारवाणी फरार है. उसकी तलाश जारी है. जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच को क्रिकेट मैच पर खायवाली किए जाने की गुप्त सूचना मिली. सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर प्लॉट नंबर 436, गरोबा मैदान समाधान गार्डन के पास, तितरमारे के घर पर छापा मारा. पुलिस को प्रवीण अपने साथी परेश की मदद से फोन पर मुंबई बनाम लखनऊ क्रिकेट मैच की  खायवाली करता मिला. उसे तुरंत गिरफ्तार किया गया.

प्रवीण से ऑनलाइन  मैच वाला मल्टीमीडिया मोबाइल, टीवी, सेट टॉप बॉक्स, डोंगल, चार्जर,  खायवाली  के कागज, 2,500 रुपये नकद समेत कुल 51,510 रुपये का माल जब्त किया गया. उसके साथी आरोपी परेश की तलाश की जा रही है. क्राइम ब्रांच यूनिट-3 ने  प्रवीण को लकड़गंज पुलिस के हवाले कर दिया है. यह कार्रवाई अपर पुलिस आयुक्त संजय पाटिल, डीसीपी सुदर्शन, एसीपी सिडाम के मार्गदर्शन में पीआई सागडे, एपीआई मोरे, भोंडे आदि ने की.