प्रतिकात्मक फोटो
प्रतिकात्मक फोटो

Loading

नागपुर. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पांचपावली पुलिस ने नाबालिग समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया. बालिग आरोपी का नाम म्हाड़ा कॉलोनी, कपिलनगर निवासी शेख आवेश उर्फ चिनी शेख अशफाक (19) बताया गया. दोनों आरोपियों के पास से 2 गाड़ियां जब्त की गई जिनकी कीमत 95,000 रुपये बताई गई है.

जानकारी के अनुसार समतानगर निवासी निर्दोष बस्तीराम ठाकरे (31) ने करीब 10 दिन पहले अपना दोपहिया वाहन (एमएच-49/वाय-6010) कमाल चौक से टेका नाका चौक के बीच फुलवाले की दूकान के पास सुबह करीब 5.45 बजे खड़ी की थी. 15 मिनट बाद लौटने पर उन्हें अपना वाहन नहीं दिखा. उन्होंने पांचपावली थाने में मामला दर्ज कराया.

तकनीकी जांच और गुप्त सूत्रों की मदद से पुलिस को नाबालिग आरोपी की जानकारी मिली. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने आवेश के साथ 2 दोपहिया वाहन चोरी की कबूली दी. आवेश को भी गिरफ्तार करने के बाद उनकी निशानदेही पर पुलिस ने निर्दोष के वाहन के साथ ही अन्य वाहन (एमएच-27/एम-6115) बरामद किया.

इस प्रकार कुल 95,000 रुपये के 2 दोपहिया वाहन जब्त किये गये. यह कार्रवाई डीसीपी भामरे, एसीपी वैरागडे, पीआई जाधव के मार्गदर्शन में पीआई अंभोरे, एपीआई मनपिया, भटकर, वर्मा, राजपल्लीवार, मिर्जा, बुरडे, ठाकुर आदि द्वारा पूरी की गई.