(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)

Loading

नागपुर. क्राइम ब्रांच की यूनिट 5 की टीम ने गोपनीय जानकारी के आधार पर न्यू कामठी थाना क्षेत्र में गौवंश से लदे 2 वाहन पकड़े. पुलिस की कार्रवाई से 38 मवेशियों की जान बच गई. पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों में मंगरूलपीर, वाशिम निवासी रूपेस रमेश लहेकर (32), ज्ञानेश्वर मारोती तावके (34), सखाराम तुकाराम सावके (74) और दुर्गेश शेषराव सुर्वे (26) का समावेश है.

पुलिस को जानकारी मिली थी कि कामठी के रास्ते 2 वाहनों में गौवंश को कत्लखाने ले जाया जा रहा है. खबर मिलते ही पुलिस ने लिहिगांव में जाल बिछाकर एम.एच.37-टी.पी.3002 और एम.एच.37-टी.3015 नंबर के वाहनों को रोका.

तलाशी लेने पर बड़ी ही निर्दयता से वाहनों में ठूसे गए 38 मवेशी मिले. एक गौवंश की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने दोनों वाहनों सहित 47.24 लाख रुपये का माल जब्त किया. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यू कामठी पुलिस के हवाले किया गया.