Congress National Secretary Vineet Punia on Agnipath Scheme
अग्निपथ योजना (PIC Credit: Social Media)

Loading

नागपुर: कांग्रेस (Congress) ने बृहस्पतिवार को कहा कि सेना में भर्ती की योजना ‘अग्निपथ’ (Agnipath) देश के युवाओं (Youngsters) के साथ अन्याय है और नौजवानों के हित में इसे निरस्त करने की जरूरत है।  

कांग्रेस के ‘जय जवान अभियान’ के तहत यहां संवाददाताओं से बातचीत में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विनीत पुनिया ने कहा कि वर्ष 2019 और 2022 के बीच एक नियमित भर्ती अभियान में युवाओं को देश की सेनाओं में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें भर्ती से वंचित कर दिया गया क्योंकि मोदी सरकार ने अचानक सशस्त्र बलों पर ‘अग्निपथ’ योजना थोप दी।     

पुनिया ने कहा, ‘‘कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा 31 जनवरी को बिहार से शुरू किए गए ‘जय जवान अभियान’ की दो मुख्य मांग हैं। पहली यह कि ‘अग्निपथ’ योजना लागू होने पर इन डेढ़ लाख युवाओं से छीनी गईं नौकरियां वापस की जाएं। दूसरी मांग है कि ‘अग्निपथ’ योजना निरस्त कर सैन्य बलों के लिए पिछली भर्ती प्रणाली को बहाल किया जाए और सभी अग्निवीरों को पक्का किया जाए।” उन्होंने दावा किया कि ‘अग्निपथ’ योजना युवाओं के साथ अन्याय है।  

(एजेंसी)