
नागपुर. शांतिनगर थाना क्षेत्र में वाहन पार्क करने को लेकर हुए मामूली विवाद में 1 परिवार के 3 सदस्यों ने पड़ोस में रहने वाले मामा और भांजे पर चाकू से जानलेवा हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जख्मियों में लालगंज पानगेपुरा निवासी ओमकार लहानू मोहाड़ीकर (51) और हरीश उर्फ गोलू पांडुरंग पराते (23) का समावेश हैं.
पकड़े गए आरोपी राजेश नारायण मोहाड़ीकर (48), पवन राजेश मोहाड़ीकर (21) और सुजल राजेश मोहाड़ीकर (19) का समावेश हैं. शुक्रवार की शाम ओमकार ने अपना दोपहिया वाहन घर के सामने पार्क किया था. जिससे मोहाड़ीकर परिवार को जाने-आने में दिक्कत हो रही थी. रात 8.15 बजे के दौरान ओमकार और हरीश घर पर बैठे थे. इसी दौरान राजेश और उसके 2 बेटों ने गालीगलौज शुरू कर दी. ओमकार की गाड़ी पर पत्थर मारने लगे. ओमकार ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो तीनों ने मारपीट शुरू कर दी. सुजल घर से चाकू लेकर आया. उसने ओमकार के सिर और हाथ पर वार कर जान से मारने की कोशिश की.
हरीश ने मामा को बचाने का प्रयास किया. तीनों आरोपियों ने उसे पकड़ लिया. उस पर भी चाकू से वार किए और भाग गए. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. ओमकार और हरीश को उपचार के लिए मेयो अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को उन्हें न्यायालय में पेश किया गया. अदालत ने उन्हें पुलिस हिरासत में रखने के आदेश दिए है.