
नागपुर: राजस्व खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence) नागपुर को बड़ी सफलता हाथ लगी है। ख़ुफ़िया एजेंसी ने 211 किलोग्राम गांजा जब्त (Ganja Seized) किया है। जिसकी कीमत 42 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, नागपुर डीआरआई के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए 16 सितंबर की तड़के नागपुर के पास मौदा टोल (एमएच) पर एक ट्रैक्टर (ट्रॉली से जुड़ा) को रोका। ट्रॉली की सावधानीपूर्वक जांच करने पर उन्हें पता चला कि उसके नीचे एक विशेष रूप से निर्मित गुहा थी। गहन जांच करने पर अधिकारीयों को वहां से 100 पैकेजों में पैक 42.2 लाख रुपये मूल्य का 211 किलोग्राम गांजा मिला। जो डीआरआई के अधिकारियों ने जब्त कर लिया।
डीआरआई टीम ने ट्रेक्टर पर यात्रा कर रहे दो व्यक्तियों को पकड़ लिया। वहीं, दोनों आरोपियों को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। नशीली दवाओं की जब्ती की जांच फिलहाल चल रही है। वहीं, खुपिया एजेंसी इस अवैध खेप कहा ऐसे आया और कहा जा रहा था इसकी जांच कर रही है।