Why Are Vegetable Oil Prices Increasing

    Loading

    नागपुर. महंगाई का झटका दे रहे खाद्य तेलों ने नागरिकों को हल्की राहत दी. इंडोनेशिया द्वारा सोमवार से एक्सपोर्ट खोले जाने की खबर से पिछले 4 दिनों में 6 रुपये प्रति किलो उतर गया है. टिन में 50 से 100 रुपये की गिरावट आई है. 2,750 रुपये प्रति टिन चल रहा सोयाबीन 2,600 रुपये की रेंज में आ गया. इसमें 6 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई है.

    सप्ताहभर पहले यह 182 रुपये प्रति किलो चल रहा था जो कि अभी 174 रुपये प्रति किलो की रेंज में आ गया. इसी तरह फली 190 रुपये के स्तर से घटकर 184 रुपये प्रति किलो पर आ गया. सरसों के तेल में 10 रुपये की गिरावट आई है. 190 रुपये प्रति किलो चलने वाला सरसों अभी 180 रुपये प्रति किलो पर बिक रहा है.

    मार्केट अच्छी उपलब्धता

    अभी मार्केट में सोयाबीन, सरसों, फली, राइस, पामोलिन से लेकर सभी तरह के तेलों की अच्छी उपलब्धता बनी हुई है. पामोलिन तेल में भी 10 रुपये घटकर 170 रुपये प्रति किलो पर आ गया. तेल व्यापारियों के अनुसार आगे कुछ और गिरावट आने की उम्मीद है. तेल की कीमतों में गिरावट से लोगों ने राहत की सांस ली है.

    तेल के भाव पर एक नजर (रु. प्रति किलो में)

    तेल पहले अब

    सोयाबीन 182 174

    फली 190 184

    सरसों 190 180

    पामोलिन 180 170

    राइस 180 172