indigo
File Photo

Loading

नागपुर. रांची से पुणे जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट में बुजुर्ग यात्री को दिल का दौरा पड़ा. घटना के बाद फ्लाइट के क्रू मेंबर्स की सूचना के बाद नागपुर में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई लेकिन उपचार के दौरान ही बुजुर्ग की मौत हो गई.

रात 10.12 बजे उतरी फ्लाइट

जानकारी के अनुसार इंडिगो की फ्लाइट क्रमांक 6ई-672 ने गुरुवार की रात को रांची से पुणे के लिए उड़ान भरी. फ्लाइट में सवार 73 वर्षीय यात्री का ब्लड प्रेशर काफी बढ़ जाने से उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा. यात्री की हालत देखकर क्रू मेंबर ने इसकी जानकारी पायलट को दी. जानकारी मिलते ही पायलट ने नागपुर एयरपोर्ट के एटीसी से संपर्क साधकर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी. एटीसी से हरी झंडी मिलते ही रात 10.12 बजे फ्लाइट की लैंडिंग कराई गई. लैंडिंग के साथ ही बुजुर्ग को किम्स-किंग्सवे अस्पताल ले जाया गया. 

परिवार को दी जानकारी

केआईएमएस-किंग्सवे अस्पताल के डिप्टी जनरल (संचार) एजाज शमी ने बताया कि प्रक्रिया पूरी करने के लिए शव को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. मरीज के कार्डियक अरेस्ट से पीड़ित होने की सूचना मिली थी. परिवार वालों को मामले की जानकारी दे दी गई है.