Maharashtra

    Loading

    नागपुर. शहर के विभिन्न थानों में मामूली विवाद में मारपीट और चाकू से जानलेवा हमले के मामले दर्ज किए गए हैं. मानकापुर थाने में अशोकनगर, गोंड मोहल्ला निवासी रोशन चरणदास बनकर (35) से अमरूद का पेड़ काटने के विवाद में मारपीट की गई. आरोपी अशोकनगर निवासी धर्मेन्द्र भगवान मेश्राम (45) बताया गया.

    जानकारी के अनुसार, रोशन और धर्मेन्द्र एक दूसरे के पडोसी हैं. रात करीब 8 बजे रोशन अपने घर पास लगा अमरूद का पेड़ काट रहा था. इसी बात पर उनके बीच विवाद शुरू हो गया. गुस्से में आकर धर्मेन्द्र ने रोशन की बुरी तरह पिटाई कर दी और लोहे के किसी चीज से उसे जख्मी कर दिया. वहीं जरीपटका थानांतर्गत 16 वर्षीय नाबालिग आरोपी द्वारा युवक पर चाकू से हमले करने का मामला दर्ज किया गया. घायल श्रावस्तीनगर निवासी रितिक रोशन खापर्डे (21) बताया गया.

    जानकारी के अनुसार, आरोपी और रितिक के बीच पुराना विवाद था. रात करीब 10 बजे आरोपी और रितिक का पाटनकर चौक पर आमना-सामना हो गया. इससे पहले कि रितिक कुछ समझ पाता, नाबालिग आरोपी ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. रितिक जख्मी हो गया और आरोपी वहां से भाग गया. 

    गालीगलौज और चाकू से हमला

    कोतवाली थाने में गालीगलौज करने से रोकने पर चाकू मारकर बुरी तरह जख्मी करने का मामला दर्ज किया. आरोपी नवाबपुरा निवासी रोहित नामदेवराव चांदेकर (26) बताया गया, जबकि घायल करण अपार्टमेंट, नवाबपुरा निवासी विजय सिंह इंद्रपाल सिंह दीक्षित (56) बताया गया.

    जानकारी के अनुसार रात रोहित करीब 11.45 बजे विजय सिंह के घर पास बैठा था. वह जोर-जोर से गालीगलौज कर रहा था. विजय ने उसे ऐसा करने से फटकारा. इससे रोहित ने अपने पास रखे चाकू से विजय सिंह पर हमला करके बुरी तरह जख्मी कर दिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी.