NMC

Loading

नागपुर. अजनी चौक स्थित क्लॉक टॉवर परिसर में सौंदर्यीकरण के नाम पर कार्य के दौरान हेरिटेज पेड़ों की कटाई होने का आरोप लगाते हुए पर्यावरण मित्र सचिन खोब्रागड़े की ओर से धंतोली पुलिस में शिकायत दर्ज की गई थी. जिसके आधार पर पुलिस ने मनपा बगीचा विभाग के अधीक्षक अमोल चौरपगार और उद्यान पर्यवेक्षक अनुप बांडेबुचे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की.

इस संदर्भ में अधीक्षक चौरपगार ने कहा कि धंतोली पुलिस को तथ्यहीन और गलत जानकारी उपलब्ध कराई गई है. इस परिसर में कहीं भी हेरिटेज पेड़ों की कटाई नहीं की गई जबकि पेड़ों की केवल टहनियां काटी गई है. इसमें भी नियमों के अनुसार मंजूरी प्राप्त करने के बाद ही टहनियां काटी गई हैं.

धंतोली पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज करते समय परिसर के पेड़ों हेरिटेज है या नहीं, इसकी छानबीन करनी चाहिए थी जिसके बाद ही मामला दर्ज करना चाहिए था. किंतु इस तरह की छानबीन नहीं की गई. इसके विपरीत शिकायतकर्ता का मानना था कि यहां पर वर्षों पुराने पेड़ों को काटा गया है. टहनियों के नाम पर कई पेड़ों का सफाया हो गया है.