AC में धमाके से लगी आग, राजीवनगर में जली कपड़े की दूकान

Loading

हिंगना. हिंगना रोड पर वानाडोंगरी स्थित राजीवनगर के वाघाडे कलेक्शन रेडीमेड कपड़ों के शोरूम में गुरुवार को दोपहर करीब 3 बजे अचानक एसी में धमाका हो गया और आग लग गई.  सूचना मिलते ही एमआईडीसी के दमकल कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. गुरुवार को दोपहर करीब 2 बजे इस इलाके में बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई. भीषण गर्मी होने से इस दूकान के संचालक जगदीश वाघाडे और इस वहां काम करने वाले सभी लड़के-लड़कियां दूकान के दरवाजे पर बैठे थे.

बिजली शुरू होते ही हो गया धमाका

इसी बीच बिजली आपूर्ति शुरू होते ही दूकान में लगे दोनों एसी सेट में विस्फोट हो गया और आग लग गई. जगह-जगह कपड़े और लकड़ी की अलमारी होने से इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता आग चारों ओर फैल गई. कुछ ही देर में आग की लपटें उठती नजर आईं. सभी कर्मचारी समय से पहले ही दूकान से बाहर निकल जाने के कारण बाल-बाल बच गए.

एमआईडीसी के अग्निशमन अधिकारी एसजे जाधव, आरडी साखरे, एनएस गायकवाड़, चालक एमडब्ल्यू नाडे, एडब्ल्यू डगवाले, एसएम इंगले, एबी राठौड़, एसएल पाटिल और टीम ने 2 घंटे में आग पर काबू पा लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.