Mumbai-Nagpur rail route affected

Loading

नागपुर. मूर्तिजापुर-माना रेलखंड में शाम 6.50 बजे भारी बारिश के कारण पटरी के नीचे की गिट्टी और मिट्टी बह जाने से नागपुर-मुंबई के बीच अप और डाउन लाइन पर रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुई, जिससे रेल यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लगभग 20 ट्रेनें जगह पर ही अटक गईं हैं  रेल प्रशासन की ओर से सुधार कार्य शुरू किया गया.

लेकिन इस प्राकृतिक आपदा के चलते 9 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया. इनमें 22827 पुरी-सूरत एक्सप्रेस को बडनेरा में रोकने के बाद इसे चांदूर बाजार, नरखेड़, इटारसी, खंडवा, भुसावल, जलगांव के रास्ते चलाया गया. इसी प्रकार, 22940 बिलासपुर-हापा एक्सप्रेस को अजनी में रोकने के बाद इसे नागपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल, जलगांव के रास्ते निकाला गया. 13426 सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस भी भुसावल में रोककर रखी गई. इसके बाद इसे भुसावल, खंडवा, इटारसी के रास्ते नागपुर के लिए रवाना किया गया. 22738 हिसार-सिकंदराबाद एक्सप्रेस जलंब में रोकी गई.

इसके बाद इसे परिवर्तित मार्ग अकोला, पूर्णा, नांदेड़, सिकंदराबाद से निकाला गया. 12221 पुणे-हावड़ा एक्सप्रेस को भी भुसावल, खंडवा, इटारसी के रास्ते नागपुर के लिए छोड़ा गया. 12140 नागपुर-मुंबई सेवाग्राम एक्सप्रेस मंगलवार को नागपुर के बजाय भुसावल से ही छूटेगी. 12106 गोंदिया-मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस और 12136 नागपुर-पुणे एक्सप्रेस काे चांदूर, नरखेड, आमला, इटारसी, खंडवा, भुसावल के रास्ते तथा 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस काे अकाेला, पूर्णा, नांदेड, आदिलाबाद, सेवाग्राम के रास्ते नागपुर लाने की जानकारी है. इनके अलावा 12822 पुरी-शालिमार एक्सप्रेस, 20821 पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस, 22827 पुरी-सूरत एक्सप्रेस, 12102 शालिमार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस भी बुरी तरह प्रभावित होने की जानकारी है.

कुछ का बदला समय

12140 नागपुर-मुंबई सेवाग्राम एक्सप्रेस नए समय मंगलवार, 11 जुलाई की रात 1.15 बजे छोड़ी गई. 12290 नागपुर-सीएसटीएम एक्सप्रेस को भी नए समय मंगलवार रात 12.40 बजे निकाला गया. वहीं, 01440 अमरावती-पुणे एक्सप्रेस मंगलवार रात 2.50 बजे रवाना किए जाने की जानकारी है.

हेल्प बूथ लगाए

प्रभावित ट्रेनों के यात्रियों की सहायता के लिए रेल प्रशासन ने तुरंत ही नागपुर, वर्धा, बडनेरा, अकोला, शेगांव, भुसावल, जलगांव, खंडवा और नाशिक के रेलवे स्टेशन पर हेल्प बूथ लगाए. वहीं, नागपुर, वर्धा, धामनगांव, चांदूर, पुलगांव, सिंदी, नरखेड़, आमला, बैतूल, बडनेरा, अकोला, शेगांव, भुसावल, जलगांव, खंडवा, मनमाड़, नाशिक में अटके यात्रियों की भूख प्यास मिटाने के लिए सभी कैटरिंग स्टॉल्स को रात भी शुरू रखने का आदेश दिया गया.