
नागपुर: अजनी थाना क्षेत्र के तहत रहाटेनगर टोली में एक महिला को चाकू मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया. घायल का नाम काया उफाडे (50) बताया गया. घटना सुबह करीब 9.30 बजे की है. आरोपियों में उत्तम मानकर (५५), संजय मानकर (30), जय मानकर (२८), अमन उखाडे (२५), रोहन हातागडे (२२) समेत अन्य पर जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया गया.
आरोपियों में से संजय, जय, रोहन व अमन को गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी के अनुसार आपसी विवाद में आरोपियों ने काया पर चाकू से हमला किया और उसे बुरी तरह जख्मी करके भाग गये. काया को तुरंत मेडिकल में भर्ती कराया गया. उधर मामला दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपियों की तला शुरू कर दी और 4 आरोपियों को दबोचा. आगे जांच जारी है.