Voter List
प्रतीकात्मक तस्वीर

Loading

  • 2,10,595 नये मतदाताओं का पंजीयन 1 वर्ष में
  • 1,08,317 मृतकों व दूसरे जिले में जाने वालों के नाम हटाए
  • 88,449 मतदाता 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के जोड़े गए
  • 42,33,605 कुल मतदाता हो गए जिले की 2 सीटों में

नागपुर. वर्ष 2019 के बीते लोकसभा चुनाव में जिले की 2 सीटों नागपुर व रामटेक में कुल 54 फीसदी मतदान ही हुआ था लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव में जिला चुनाव विभाग ने 65 फीसदी मतदान का टारगेट रखा है. प्रेस परिषद में जिलाधिकारी व चुनाव अधिकारी इटनकर ने बताया कि वोटों का परसेंटेज बढ़ाने के लिए विविध उपययोजना व जनजागरण कार्यक्रम चलाया जाएगा. वहीं युवा मतदाताओं को लोकतंत्र के चुनावी पर्व का महत्व समझाकर उन्हें मतदान प्रक्रिया में अपना हक अदा करने के लिए प्रेरित करने का प्रयास करेंगे ताकि मतों का प्रतिशत बढ़े. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के आदेशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 एक वर्ष से चलाया जा रहा है. मंगलवार को उसके अनुसार जिले की अंतिम मतदाता सूची जाहिर की गई.

प्रेस परिषद में जिला उपचुनाव अधिकारी प्रवीण महिरे, आशा पठान उपस्थित थे. इटनकर ने बताया कि ‘मिशन युवा इन’ अभियान के तहत जनवरी 2023 से 2024 के आज तक 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के कुल 88,449 मतदाताओं का पंजीयन किया गया है. उन्होंने बताया कि इस अवधि में जिले में कुल 2,10,595 नये मतदाताओं का पंजीयन किया गया और 1,08,317 ऐसे मतदाताओं के नाम हटाए गए जो या तो जिले के बाहर जा चुके हैं या जिनका निधन हो चुका है. अब जिले में कुल 42,33,605 मतदाता हो गए हैं जिनमें से रामटेक लोस सीट में 20,34,077 और नागपुर सीट में 21,99,528 का समावेश है. 

घुमंतू जमाति को भी जोड़ा

अब तक मतदाता पंजीयन में घुमंतू यानी विमुक्त व भटक्या जमाति के नागरिकों की ओर ध्यान नहीं दिया जाता था लेकिन इस वर्ष जिले में अभियान चलाकर कुल 3,889 मतदाता पंजीयन इस वर्ग के किए गए हैं. वहीं 1,752 नये आदिवासी मतदाताओं को जोड़ा गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि नये मतदाताओं के पंजीयन में नागपुर जिले में पुणे व ठाणे के बाद तीसरे स्थान पर है. अभी भी जिनके नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़े हैं उनके नाम आगामी डेढ़-दो महीने तक जोड़ने का कार्य शुरू रहेगा. ऐसे नागरिकों से उन्होंने अपील की है कि वे पंजीयन करवाएं. नागपुर लोस सीट में 73,729 मतदाता और रामटेक सीट में 43,091 मतदाता बढ़े हैं. 

4,474 होंगे मतदान केन्द्र

आगामी चुनाव की प्लानिंग विभाग ने शुरू कर दी है. जिले में कुल 4,474 मतदान केन्द्र होंगे. नागपुर सीट के लिए 2,088 और रामटेक के लिए 2,386 मतदान केन्द्र में चुनाव करवाये जाएंगे. उन्होंने बताया कि सभी राजनीतिक पार्टियों को मतदान केन्द्रों के लिए बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने को कहा गया था. भाजपा ने अब तक कुल 6,385 बीएलए नियुक्त किए हैं जिनमें नागपुर 4,012 और रामटेक के लिए 2,373 का समावेश है. वहीं कांग्रेस ने नागपुर के लिए 1,749 और रामटेक के लिए 2,377 ऐसे कुल 4,126 बीएलए अब तक नियुक्त किए हैं. अन्य पार्टियों में केवल राकां ने कुले 266 बीएलए नियुक्त किया है लेकिन शिवसेना, आप, बसपा, सीपीएम, मनसे की ओर से एक भी बीएलए नियुक्त नहीं किए गए हैं. 

विस निहाय मतदाताओं की संख्या

नागपुर लोकसभा सीट

क्षेत्र मतदाता
दक्षिण-पश्चिम 3,72,647
दक्षिण 3,68,959
पूर्व 3,84,089
मध्य 3,13,048
पश्चिम 3,61,288
उत्तर (एससी) 3,99,497
कुल 21,99,528

रामटेक लोकसभा सीट

क्षेत्र मतदाता
काटोल 2,72,647
सावनेर 3,13,195
हिंगना 4,20,302
उमरेड (एससी) 2,93,372
कामठी 4,60,260
रामटेक 2,74,301
कुल 20,34,077