maharashtra-nagpur-beef-sold-mutton-shops-police-raided-seized-140-kg-beef

पुलिस छापेमारी करते हुए दुकानों से 140 किलोग्राम गोमांस (Beef) जब्त किया।

    Loading

    नागपुर, हाल ही में महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) में पचपौली पुलिस ने 6 मटन की दुकानों पर छापेमारी की। पुलिस को खबर मिली थी कि, इस दुकानों पर गोमांस (Beef) की अवैध रूप से बिक्री की जा रही है। इसके बाद पुलिस छापेमारी करते हुए दुकानों से 140 किलोग्राम गोमांस (Beef) जब्त किया। 

    एजेंसी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि, इन छह दुकान मालिकों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और महाराष्ट्र पशु संरक्षण अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि, महाराष्ट्र  (Maharashtra) में मांस के लिए बैल सहित ‘गाय के बछड़े’ का वध प्रतिबंधित है।

    पुलिस ने बताया कि उन्हें खबर थी कि शहर में अवैध रूप से गोमांस की बिक्री की जा रही है। इसके बाद पुलिस ने शहर में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने 6 दुकानों से 140 किलोग्राम गोमांस जब्त किया। वहीं, पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।