नागपुर. अजनी थाना क्षेत्र में पड़ोसियों ने पुरानी रंजिश के चलते मां-बेटे पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. जख्मियों में रामेश्वरी निवासी मयूर बाबाराव भूमर (27) और मंगला बाबाराव भूमर (47) का समावेश हैं. मेडिकल अस्पताल में दोनों का उपचार चल रहा है. पुलिस ने मयूर की शिकायत पर पड़ोस में रहने वाले सतीश दिगांबर डांगरकर (42), पुष्पा सतीश डांगरकर (37) और सुशीला डांगरकर (55) के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
पैसे के लेन-देन को लेकर मंगला का डांगरकर परिवार से पुराना विवाद चल रहा था. शनिवार की रात 1 बजे के दौरान मयूर अपने कुत्ते को बाहर घुमाने निकला और गाली देने लगा. इसी दौरान सतीश, पुष्पा और सुशीला अपने घर के बाहर निकले. गाली देने का कारण पूछा. मयूर ने बताया कि वह अपने कुत्ते को गाली दे रहा है.
इस बात पर विवाद शुरू हो गया. सतीश अपने घर के भीतर गया और हाथीमार चाकू ले आया. पुष्पा और सुशीला ने उसे पकड़ लिया और सतीश ने सिर पर वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. चीख पुकार सुनकर मयूर की मां मंगला घर से बाहर निकली. सतीश ने मंगला पर भी हमला कर जख्मी कर दिया. आस पड़ोस के लोग जमा हो गए.
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मयूर और मंगला को अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने डांगरकर परिवार के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर सतीश को गिरफ्तार कर लिया है.