Bawankule
File Photo

    Loading

    नागपुर. सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ ईडी कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस द्वारा आंदोलन किया गया था. जिसमें पूर्व शहर अध्यक्ष शेख हुसैन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए आपत्तिजनक वक्तव्य दिया था.

    भाजपा के प्रदेश महासचिव चंद्रशेखर बावनकुले के नेतृत्व में भाजपा विधायकों का शिष्टमंडल पुलिस आयुक्त को हुसैन के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग का निवेदन देने गया था. उसके बाद से कांग्रेस नेताओं व अन्य कुछ लोगों द्वारा पुलिस आयुक्त के दालान में प्रेस परिषद लिए जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की जा रही है.

    इस पर बावनकुले ने कहा कि सीपी के दालान में कोई पूर्व नियोजित प्रेस परिषद आयोजित नहीं की गई थी. सीपी ने दालान के बाहर निवेदन स्वीकार किया था. ऐन वक्त पर वहां आए पत्रकारों ने सवालों का जवाब दिया गया, किसी तरह की प्रेस परिषद नहीं हुई. उन्होंने अपील की कि इस संदर्भ में कोई गलत समझ न लें.