KOVIND
Pic: ANI

    Loading

     नागपुर (महाराष्ट्र). राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Covind) भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), नागपुर के स्थायी परिसर का उद्घाटन करने के लिए रविवार को यहां पहुंचे। आईआईएम, नागपुर की स्थापना साल 2015 में की गई थी। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर हवाईअड्डे पर राष्ट्रपति कोविंद की अगवानी की। 

    इधर राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, आज राष्ट्रपति दहेगांव मौजा, एमआईएचए, नागपुर में IIM नागपुर के स्थायी परिसर का उद्घाटन करने के लिए महाराष्ट्र का दौरा करेंगे। साथ ही बयान में कहा गया है। वहीं आईआईएम नागपुर ने ट्वीट किया कर कहा है कि प्रिसिडेंट महोदय के हाथों से आईआईएम नागपुर न्यू कैंपस का उद्घाटन रविवार, 8 मई 2022, सुबह 10:00 बजे होगा।

    132-एकड़ के परिसर में बना है ये खास IIM

    गौरतलब है कि जिस IIM का राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज उद्घाटन करने वाले हैं, वह 600 छात्रों की क्षमता के लिए बनाया गया नया है। करीब 132-एकड़ के परिसर में यह भव्य IIM बना हुआ है। जिसके कक्षा के अंदर और बाहर दोनों जगह सीखने की सुविधा प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।