
नागपुर. कार की तेज लाइट आंखों पर पड़ने के कारण हुए मामूली विवाद में एसआरपीएफ के जवान ने एक व्यक्ति को कान के नीचे थप्पड़ जड़ दिया. उपचार के दौरान उस व्यक्ति मौत हो गई. पुलिस ने जवान के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है. मृतक वाठोड़ा निवासी मुरलीधर रामराव नेवारे (54) बताए गए. आरोपी निखिल गुप्ता (30) राज्य आरक्षित पुलिस बल में जवान है.
मुरलीधर निजी संस्थान में काम करते थे. निखिल की बहन उनके पड़ोस में रहती है. बीते गुरुवार की रात 9.30 बजे के दौरान अपने घर के सामने खड़े थे. इसी दौरान निखिल अपनी कार लेकर बहन से मिलने आया. घर के सामने गाड़ी पार्क करते समय कार की लाइट मुरलीधर की आंखों में पड़ी. उन्होंने निखिल से लाइट बंद करने को कहा.
इसी दौरान दोनों का विवाद शुरू हो गया. निखिल ने गुस्से में आकर मुरलीधर की कनपटी पर तमाचा जड़ दिया. इससे वे बेहोश होकर गिर गए. कुछ देर बाद उन्हें होश भी आया. बेटे ओमकार ने उन्हें घर में सुला दिया. शुक्रवार की सुबह मुरलीधर को होश नहीं आया. ओमकार उन्हें उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल ले गया.
शनिवार की सुबह 11 बजे के दौरान डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया था. ओमकार ने निखिल के खिलाफ थाने में शिकायत की और पूरी घटना की जानकारी दी. पुलिस ने निखिल के खिलाफ धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया है. वह फरार बताया जा रहा है. एक टीम उसकी तलाश में जुटी है.