Swine Flu
सांकेतिक फोटो

    Loading

    नागपुर. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या कम हुई है. इसके साथ ही स्वाइन फ्लू का प्रकोप भी कम होने लगा है. पिछले 24 घंटे के भीतर एकमात्र स्वाइन फ्लू मरीज पाया गया. अब केवल 31 मरीज ही भर्ती है. पिछले दिनों स्वाइन फ्लू भी दहशत मचाने की तैयारी में था लेकिन नवरात्रि के बाद से प्रभाव कम होते नजर आ रहा है.

    शनिवार को ग्रामीण में एकमात्र मरीज मिला. अब तक सिटी में पीड़ितों की संख्या 339 तथा ग्रामीण में 117 दर्ज की गई. वहीं जिले के बाहर के 182 सहित कुल 638 मरीज विभाग में मिले हैं. इनमें से 548 मरीज रिकवर हुये. इनमें सिटी के 310, ग्रामीण के 94 और जिले बाहर के 144 लोगों का समावेश हैं. जबकि उपचार के दौरान 58 लोगों की मौत हो गई. इनमें सिटी के 19 व ग्रामीण के 10 सहित 29 लोगों की बलि ली.

    जिले के बाहर के 29 भी स्वाइन फ्लू का शिकार हुये. फिलहाल सिटी के विविध अस्पतालों में 10, ग्रामीण के 12, जिले के बाहर के ९ सहित कुल 31 सक्रिय स्वाइन फ्लू बाधित भर्ती है. इनमें ग्रामीण के 2, जिले के बाहर के 2 सहित कुल 4 जण मरीज वेंटिलेटर पर है. इस बीच चौबीस घंटे के भीतर कोरोना के 17 मरीज पाये गये. इनमें सिटी के 12 व ग्रामीण के 5 मरीजों का समावेश है. वहीं 14 मरीज रिकवर हुये. शनिवार तक सिटी में 84, ग्रामीण में 38 सहित कुल 122 मरीज उपचार रहे थे. इनमें से 5 मरीजों की हालत गंभीर बताई गई है. होम आइसोलेशन में 117 लोग है.