Bike rider killed in road accident
File Photo

नागपुर. गणेशपेठ थानांतर्गत घाट रोड पर एक युवक चक्कर खाकर दोपहिया वाहन से गिर गया. इसी दौरान पीछे से आ रही बस के चालक ने उसे कुचल दिया. उपचार मिलने से पहले ही युवक की मौत हो गई. मृतक भांडेवाड़ी निवासी वाहिद एम. अली (30) बताया गया.

पुलिस ने उसके दोस्त गंगाबाग पारडी निवासी रोशन दशरथ ठोसर (31) की शिकायत पर अज्ञात बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दोपहर 12.10 बजे के दौरान रोशन और वाहिद दोपहिया वाहन क्र. एमएच49-एवाय 5531 पर घाट रोड से जा रहे थे.

सरदार पटेल चौक पर पिछली सीट पर बैठे वाहिद को चक्कर आ गया और वह वाहन से गिर गया. इसी दौरान पीछे से आई ट्रैवल्स बस के चालक ने उसे कुचल दिया और फरार हो गया. नागरिकों की मदद से रोशन उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गया लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.