
नागपुर. हुड़केश्वर और कोराडी थाना क्षेत्र में चोरों ने 2 घरों में सेंध लगाकर नकद और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. ईरोज सोसाइटी, ओमनगर निवासी रॉबिन सहदेव मेश्राम (35) विगत 9 मार्च को अपने परिवार के साथ शहर से बाहर गए थे. इस बीच चोरों ने ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया. बेडरूम की अलमारी से 93,500 रुपये नकद, सोने-चांदी के गहने और घड़ी सहित 1.52 लाख रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया. वापस लौटने पर रॉबिन को चोरी का पता चला और पुलिस को जानकारी दी.
दूसरी घटना हुड़केश्वर थानांतर्गत शिवशक्तिनगर इलाके में हुई. पुलिस ने मुकुंद काशीनाथ पालटकर (78) की शिकायत पर मामला दर्ज किया. पालटकर कृषि विभाग से सेवानिवृत्त हैं. 7 मार्च को अपने घर पर ताला लगाकर पत्नी के साथ पुणे में रहने वाले बेटे के घर गए थे. इसी बीच चोरों ने ताला तोड़कर 1.50 लाख रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. बुधवार को वापस लौटने पर चोरी का पता चला. दोनों घटनाओं में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है.