accident
Photo: Social Media

नागपुर. कलमना के ओल्ड पारडी नाका चौक पर एक ट्रेलर चालक ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी. ट्रेलर के नीचे कुचले जाने से दोपहिया सवार की मौत हो गई. मृतक वैष्णव मातानगर, पिपला रोड निवासी रमेश पुंडलिकराव पाचखंडे (54) बताए गए. रविवार की दोपहर 2 बजे के दौरान रमेश अपने दोपहिया वाहन क्र. एम.एच.40-बी.बी.5206 पर कलमना से घर लौट रहे थे.

गोमती होटल से ओल्ड पारडी नाका चौक पार करते समय पीछे से आए ट्रेलर क्र. सी.जी.07-सी.बी.1932 के चालक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी. संतुलन बिगड़ने से रमेश गिर गए और ट्रेलर के पिछले चक्के के नीचे आने से बुरी तरह जख्मी हो गए.

स्थानीय नागरिकों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. लोगों ने ही रमेश को मेयो अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टर ने जांच कर मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने रमेश के बेटे शुभम की शिकायत पर आरोपी ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.