suicide
Representative Image

नागपुर. कलमना थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक सुनील विशाल प्रजापति (21) बताया गया. सुनील ने पॉलीटेक्निक का शिक्षण लिया था और एमआईडीसी में एक टायर कंपनी में काम करता था.

पुलिस के अनुसार परिसर में ही रहने वाली युवती के साथ उसके प्रेम संबंध थे. युवती के नाबालिग रहते दोनों घर से भागे भी थे. इसलिए सुनील के खिलाफ अपहरण का मामला भी दर्ज हुआ था. जानकारी मिली कि सुनील और युवती के बीच कुछ अनबन चल रही थी. इस वजह से वह तनाव में था. बुधवार को दोपहर सुनील ने अपने कमरे में खिड़की की ग्रिल से इलेक्ट्रिक वायर बांधकर फांसी लगा ली. परिजनों ने उसे फंदे पर लटके देखा और घटना की जानकारी पुलिस को दी.

हेड कांस्टेबल नरेश रेवतकर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घर में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. परिजनों से पूछताछ में प्रेम संबंधों की जानकारी मिली. घटना के बाद से युवती और उसका परिवार अपने घर पर ताला लगाकर बाहर चला गया. पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी.