Food Poisoning
File Photo

Loading

सुरगाणा:  सुरगाणा तहसील (Surgana Tehsil) के ठाणगांव बा-हे में 60 लोगों को प्रसाद (Prasad) खाने से फूड पॉइजनिंग (फूड पॉइजनिंग) होने की जानकारी मिली है। हनुमान जयंती के अवसर पर यहां अखंड हरिनाम सप्ताह का आयोजन किया गया था। इस सप्ताह के तहत सुबह 9 से 11 बजे के बीच कीर्तन का कार्यक्रम रखा गया था। इसके बाद दोपहर 12 से 1 बजे के बीच प्रसाद वितरित किया गया। प्रसाद खाने के तीन-चार घंटे के बाद 60 लोगों को उल्टियां होने लगीं। 

सभी लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बा-हे में भर्ती कराया गया है। चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवानंद चौधरी, डॉ. राहुल राजपूत बीमार लोगों पर नजर रख रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस निरीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने प्रसाद का नमूना जांच के लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन की प्रयोगशाला (Laboratory) में भेजने की बात कही।  

सभी का चल रहा है उपचार

गुड फ्राइडे का अवकाश होने के कारण अधिकांश स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल में मौजूद नहीं थे। अचानक मरीजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया। सभी मरीजों का इलाज जारी है। ग्रामीण अस्पताल में अवकाश होने के कारण स्टाफ की संख्या कम होने से प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र के कर्मचारियों को बुलाया गया। मामले की आगे की जांच पुलिस इंस्पेक्टर अनिल वाघ कर रहे हैं।

इन लोगों को हुई फूड पॉइजनिंग

मधुकर महाले, दीपक सुरकर, छगन महाले, भास्कर भोये, देवयानी महाले, मनोहर ठाकरे, लक्ष्मण गायकवाड़, जीजाबाई गायकवाड़, नरेंद्र ठाकरे, धनश्री धूम, गणेश धूम, हेमराज महाले, प्रीति महले, हौसाबाई गायकवाड़, माणिक वार्डे, विलास ठाकरे, सुनील ठाकरे, खुशाली ठाकरे, दिनेश ठाकरे, हेमराज ठाकरे, संगीता महाले, लता राउत, सुनील वार्डे, देवका महाले,  जमुनाबाई वार्डे, प्रियंका पड़वी, गोरखनाथ महाले, मीराबाई गायकवाड़, देवकीबाई महाले, लताबाई महाले, मधुकर ठाकरे, योगिराज ठाकरे, अक्षय जाधव, हेमलता महाले, यश महाले, समीर महाले, पुष्पराज महाले, अनीता महाले, महेंद्र महाले, पूजा महाले, रमेश महाले सहित अन्य।