Representative Image
Representative Image

Loading

  • मीठी-मीठी बातों में उलझाकर चालक के साथ 90 हजार की धोखाधड़ी
  • शहर में नासिक पुलिस कर रही है अज्ञात महिला की तलाश
नासिक: महाराष्ट्र के नासिक (Nashik) जिले से एक शख्स (A Man) के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जहां एक कार चालक ने अनजान महिला को लिफ्ट दी लेकिन महिला (Woman) कर चालक के 90 हज़ार रुपए (90 Thosand Rupees) लेकर फरार हो गई है। जिसके बाद कार चालक ने नजदीकी पुलिस से संपर्क किया अब पुलिस मामले अज्ञात महिला की तलाश में जुट गयी है। 
 
खबर के मुताबिक नवी मुंबई से नासिक यात्रा के दौरान एक अज्ञात महिला ने कार चालक से लिफ्ट मांगी और उसके साथ कार में सवार हुई। नवी मुंबई के कोपरखैरणे निवासी राहुल अशोक पवार (28)ने महिला पर भरोसा किया और उसे उसके गंतव्य तक छोड़ने का निर्णय लिया। महिला कार में सवार होते ही अशोक पवार का भरोसा जितने में कामयाब हो गई।
 
 
बातों ही बातों में महिला ने पावर के मोबाईल और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 90 हजार रुपए लूट लिए। जिसके बाद महिला नासिक शहर के पुराने नासिक परिसर के दही पुल इलाके में उतर गई। घटना ध्यान में आने के बाद पवार ने नासिक में पहुंचकर भद्रकाली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस महिला की तलाश कर रही है।