मालेगांव में एक और कुख्यात की हत्या

Loading

3 हत्यारे गिरफ्तार 

मालेगांव. पवारवाडी पुलिस थाना की हद में स्थित फार्मेसी नगर इलाके में मोती स्कूल के पास शुक्रवार 5 जून की सुबह 8 बजे एक शव पाया गया, उसके बाद वहां उपस्थित निवासियों ने पवारवाडी पुलिस थाना में इसकी की सूचना दी. सुबह 8:30 बजे पवारवाडी पुलिस ने शव कोअपने कब्जे में लिया. लाश की पहचान मोहम्मद तालिब मोहम्मद हनीफ उर्फ तालिब नाट्या (गोल्डन नगर) से हुई है. पुलिस ने शव को पोस्ट मॉर्टम के बाद परिवार वालों को सौंप दिया. बता दें कि मो. तालिब पर मालेगांव के विभिन्न पुलिस थानों में कई गुनाह दर्ज हैं. हत्या के दस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें संदिग्ध उसामा उर्फ (आतंक दादा)(स्लाटर हाउस, फार्मेसी नगर), सलमान उर्फ तारु दादा (गोल्डन नगर) और तीसरा संदिग्ध नेपाली दादा का समावेश है. घटनास्थल पर पवारवाडी पुलिस थाना के निरीक्षक गुलाबराव पाटील, पुलिस अधीक्षक और उपाधीक्षक के साथ पहुंचे.

गैंगवार के चलते हुई हत्या

पुलिस सूत्रों के अनुसार ये हत्या गैंगवार के चलते हुई है. मृतक पर कई प्रकार के गुनाह दर्ज हैं, वह शहर के कुछ बडे़ इलाकों में कुख्यात कार्रवाइयों का सरगना माना जाता था. बता दें कि इस गैंगवार में अन्य और 3 संदिग्धों को उनके इलाकों से गिरफ्तार किया जा सकता है, क्योंकि ये लड़ाई 8 से 10 कुख्यात गुंडों के बीच चल रही थी जिसके कारण तालिब नाट्या की हत्या कर दी गई. पुलिस ने तीनों संदिग्धों के विरुद्ध दफा 302 और 34 के अनुसार मामला दर्ज कर लिया है. अधिक जांच पुलिस निरीक्षक शेख कर रहे हैं.