नाशिक के कमल कॉलोनी में 42 साल के बाद नागरिकों को मिली सड़क

    Loading

    नाशिक: शहर के राजीव नगर (Rajiv Nagar,) स्थित सुवर्ण कमल कॉलोनी (Suvarna Kamal Colony) के नागरिकों को 42 साल के बाद सड़क (Road) मिली क्योंकि कॉलोनी में सड़क की जगह नाशिक महानगरपालिका (Nashik Municipal Corporation) के पास हस्तांतरित करने के समस्या थी। इसलिए महानगरपालिका ने सड़क नहीं बनाई थी। यह समस्या हल होने के विधायक सीमा हिरे ( MLA Seema Hire) के हाथों 3 सड़क कांक्रिटीकरण का शुभारंभ हुआ।

    इस समय पूर्व नगरसेवक सतीश सोनवणे, श्याम बडोदे, सचिन कुलकर्णी, नारायण काठे, धोंडू देवरे, अनिकेत सोनवणे, महेश गोरे, सचिन बाविस्कर, अरुण सोनवणे, सुदाम कोठावदे, राजेश जोशी, दीपक विसपुते, बल्लाल, सूरज बोराडे, हेमंत सोनार, सुवासिनी रत्नपारखी, माधुरी रत्नपारखी, वैशाली देवरे, आशा गवली, प्रतीक्षा बेदमुथा, कुसुम वझरे आदि उपस्थित थे। 

    सड़क के लिए नागरिक थे परेशान

    गौरतलब है कि सड़क की जगह हस्तांतरण के लिए नागरिकों ने कई बार नगरसेवकों के पास चक्कर लगाए, लेकिन कोई उपयोग नहीं हुआ। इस दौरान पूर्व नगरसेवक सतीश सोनवणे ने इस बारे में सभी दस्तावेज बनाते हुए हस्तांतरण की प्रक्रिया पूर्ण की। इसके बाद एक साथ 200 मीटर लंबी होने वाली 3 सड़कों का कॉंक्रिटीकरण का शुभारंभ हुआ। जल्द ही यह कार्य पूरा होगा और यहां के लोगों को राहत मिलेगी।