11 policemen lost their lives in Corona in Navi Mumbai

Loading

 थम नहीं रहा कोरोना का प्रकोप

पत्नी का चल रहा इलाज 

गांव में लागू लाकडाउन 

साक्री. तहसील के ग्राम कासारे में विगत दो दिन पहले एक दंपति कोरोनाग्रस्त पाया गया था, जिसमें कुम्हार गली के निवासी चिकन बेचनेवाले दुकान के बुजुर्ग मालिक की मौत हो गई है. जिसके चलते पूरे कासारे व काटवान परिसर में हड़कंप मच गया है. चर्चा हैं कि ये बुजुर्ग नाशिक जिले के चांदवड़ गांव में घरेलू कार्यक्रम में शामिल हुए थे. नाशिक जिले में कोरोना का प्रकोप ज्यादा है. बुजुर्ग की मौत जिला सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. इसी बुजुर्ग की पत्नी भी कोरोना से पीड़ित पाई जाने के बाद जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है. 

11 लोग किये गये क्वारंटाइन

इस दंपति से 11 लोगों के संक्रमित होने का डर है. जिन्हें क्वारन्टाइन कर दिया गया है और उनकी स्वैब जांच होगी. जिनमें 7 पुरुष व 4 महिलाएं हैं. पांच-छह दिन पहले, कासारे के हाट बाज़ार के पास कुम्हार  गली में रहनेवाले  चिकन विक्रेता बीमार पड़े. परिजन उन्हें स्थानीय निजी अस्पताल में ले गए.जहां उनको धुलिया ले जाने की सलाह मिली थी.लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. जिनकी धुलिया में ही अंत्येष्टि की गई.  मृतक की पत्नी का फिलहाल इलाज चल रहा है. उनके परिजन और पड़ोसी ऐसे 11 सदस्यों से नमूने लिए गए हैं. उन्हें अब घर पर ही क्वारन्टाइन रहना है. कासारे गांव में रोकथाम क्षेत्र व लाक डाउन लागू कर दिया गया.