Desi pistol and cartridges recovered from criminal

    Loading

    शिरपुर. तहसील (Tehsil) के आंबे गांव के पास वरला गांव की ओर जाने वाली सड़क (Road) पर नाका बंदी कर के सांगवी शिरपूर तहसील पुलिस (Sangvi Shirpur Tehsil Police) ने संदेह आने पर एक संदिग्ध व्यक्ती को पकड़ा और उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक देसी कट्टा और कारतूस मिले।

    शिरपूर तहसील के आंबे गांव के बाहेर वरला गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर 25 सितंबर (September) के दिन शाम 5.15 बजे नाकाबंदी कर के वाहन क्रमांक MH18 R 0637 में यात्री बन कर बैठे शाहरुख बेग कासम बेग (22) पर संदेह आने पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 20 हजार रुपए किमती देसी पिस्तौल, 800 रुपए किमत के चंदेरी मॅक्झिन और 800 रुपए किमती के 2 जिवित कारतूस, इस प्रकार कुल 21 हजार 600 रुपए किमत का सामान जब्त किया गया। शाहरुख के विरुद्ध भारतीय हथियार अधिनियम (Indian Arms Act) के अनुसार सांगवी शिरपूर पुलिस थाना में गुन्हा दाखिल किया गया है। 

    अतीरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत बच्छाव, उपविभागीय पुलिस अधिकारी ईश्वर कातकाडे केमार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक सुरेश शिरसाठ, निरीक्षक दिपक वारे, निरीक्षक पाटील, सह. निरीक्षक गवली, सह. निरीक्षक नियाज शेख, हेड कांस्टेबल जाधव, कांस्टेबल सईद शेख, कांस्टेबल योगेश मोरे, कांस्टेबल फारुकी के दस्ते ने यह कार्रवाई की। मामले की अधिक जांच सहा. निरीक्षक पाटील कर रहे हैं।