नाई व्यवसायियों को बांटे सैनिटाइजर और दवाएं

Loading

3 माह से सैलून बंद होने से आर्थिक तंगी बढ़ी

साक्री. शहर के नाभिक (नाई) समुदाय के व्यवसायियों को हर्षवर्धन दहिते युवा मंच की ओर से व्यवसाय के लिए आवश्यक साधनों का किट, सैनिटाइजर की बोतलें और कोरोना प्रतिबंधक आर्सेनिक एल्बम की गोलियां वितरित की गईं. शहर के 58 नाई व्यवसायीं उपस्थित थे. नाभिकों का परंपरागत सैलून व्यवसाय विगत तीन महीनों से लाक डाउन के चलते बंद रहा. अभी भी इस व्यवसाय की कोरोना के निर्देशों में मनाही है. पहले ही नाभिकों की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं रही, ऐसे में व्यवसाय 3 महीने बंद रहने के चलते आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. नाभिकों के संगठन और जनप्रतिनिधियों की मांग पर राज्य सरकार ने कुछ शर्तों के आधार पर सैलून व्यवसाय खोलने की अनुमति दे दी है. 

व्यवसाय संबंधी दी सामग्री किट

इस मौके पर पूर्व पार्षद विजय भोसले ने कहा कि नाभिक व्यवसायियों के आत्मविश्वास को बढ़ावा मिले और व्यवसाय उपयोगी साधन देने से उनकी मदद हो, इस भावना से दहिते युवा मंच द्वारा ये कार्यक्रम आयोजित किया गया है.उन्होंने मंच की सामाजिक प्रतिबद्धता और किए गए सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की. विजय हिरे ने युवा मंच के कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया. प्रभाकर चौधरी, हर्षवर्धन युवा मंच के नंदरे, विजय भोसले, वेडू सोनवणे, रंगनाथ भवरे,  शैलेश आजगे, नाभिक समाज के व्यवसायीं  प्रवीण हीरे, गोटू जाधव, नितिन हीरे, जगताप , राजू जाधव, शशिकांत सुर्वे, विजय हीरे, दिलीप हीरे,  और बड़ी संख्या में नाभिक व्यवसायी  उपस्थित थे.